भूपेंद्र पटेल जीवन परिचय ( आयु,जन्म तारीख, जन्म स्थान, पिता, माता, भाई, बहन, धर्म, पेशा, जाती, राष्ट्रीयता, कैरिअर, नेट वर्थ) Bhupendra Patel Biography in hindi (age, caste, date of birth, birth place, father, mother, brother, sister, religion, career, nationality, Net worth) भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ 12 दिसंबर 2022 लेंगे। वह गुजरात के घटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक है। 60 साल के भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल का प्रारंभिक जीवन भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। भूपेंद्र पटेल एक गुजराती कदवा पटीदार परिवार से सम्बन्धित है। भूपेंद्र पटेल ने अप्रैल 1982 मे गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा प्राप्त किया है। भूपेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे है। उन्हें क्रिकेट और बैडमिंटन मे बहुत रुचि है। भूपेंद्र पटेल का परिवार पिता का नाम :- रजनीकांत भाई पटेल पत्नी का नाम :- हेतल पटेल भाई का नाम :- केतन पटेल पुत्र का नाम :- अनुज पटेल ...