Skip to main content

भूपेंद्र पटेल जीवन परिचय | BHUPENDRA PATEL BIOGRAPHY IN HINDI | 18th CHIEF MINISTER OF GUJARAT

भूपेंद्र पटेल जीवन परिचय ( आयु,जन्म तारीख, जन्म स्थान, पिता, माता, भाई, बहन, धर्म, पेशा, जाती, राष्ट्रीयता, कैरिअर, नेट वर्थ)

Bhupendra Patel Biography in hindi (age, caste, date of birth, birth place, father, mother, brother, sister, religion, career, nationality, Net worth)


भूपेंद्र पटेल गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री पद की शपथ 12 दिसंबर 2022 लेंगे। वह गुजरात के घटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक है। 60 साल के भूपेंद्र पटेल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

भूपेंद्र पटेल का प्रारंभिक जीवन

भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। भूपेंद्र पटेल एक गुजराती कदवा पटीदार परिवार से सम्बन्धित है। भूपेंद्र पटेल ने अप्रैल 1982 मे गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, अहमदाबाद से सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा प्राप्त किया है। भूपेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे है। उन्हें क्रिकेट और बैडमिंटन मे बहुत रुचि है। 

भूपेंद्र पटेल का परिवार

पिता का नाम :- रजनीकांत भाई पटेल
पत्नी का नाम :- हेतल पटेल
भाई का नाम :-  केतन पटेल
पुत्र का नाम :- अनुज पटेल
पुत्रवधु का नाम :- देवांशी पटेल

भूपेंद्र पटेल का पेशा

भूपेंद्र पटेल पेशे से एक बिल्डर है। भूपेंद्र पटेल सरदरधाम विश्व पटीदार केंद्र के ट्रस्टी और विश्व उमीया फाउंडेशन की स्थायी समिति के अध्यक्ष है। भूपेंद्र पटेल दादा भगवान द्वारा स्थापित अकरम विज्ञान आंदोलन के अनुयायी भी है। 

भूपेंद्र पटेल का राजनीतिक जीवन

  • निगम पार्षद

भूपेंद्र पटेल 1999-2000 और 2004-2006 में मेमनगर नगरपालिका के सदस्य थे। वह 1999-2000 में मेमनगर नगरपालिका के अध्यक्ष थे। वह 2008 से 2010 तक अहमदाबाद नगर निगम(एएमसी) के स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष थे। वह 2010 से 2015 तक थलतेज वार्ड के पार्षद थे। वह 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष थे। उन्होंने एएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।


  • गुजरात विधानसभा के सदस्य

भूपेंद्र पटेल लगातार 2017 व 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव मे घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की । उन्होंने 1,92,000 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की है।


  • गुजरात के मुख्यमंत्री

11 सितंबर 2021 को, विजय रूपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 12 सितंबर 2021 को गांधीनगर में पार्टी विधानमंडल की बैठक में पटेल को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया। उन्होंने 13 सितंबर 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी। 08 फरवरी, 2022 को उन्होंने एक नई गुजरात आईटी / आईटीईएस नीति 2022-2027 लॉन्च की।


भूपेंद्र पटेल की नेट वर्थ

एलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो भूपेंद्र पटेल के पास टोटल संपत्ति 4.50 करोड़ रुपए है। 

Comments

Popular posts from this blog

Dr.Vikas Divyakirti Biography, Networth,Family,wife,career,Drishti IAS,controversy,UPSC Rank

Table Of Contents Dr.Vikas Divyakirti, is an IAS trainer, Author, Lecturer and Founder and Managing Director of "Drishti IAS" coaching institute situated in Delhi. He is popular among UPSC (Union Public Service Commission) exam aspirants. He has taught for past two decades. He has Specialities in Hindi Sahitya, Philosphy, History and many subjects.He is also an author of the book 'Nibandh Drishti'. Early Life Dr. Vikas Divyakirti was born on 26 December 1976 in Bhiwani, Haryana. He did his schooling at Sarswati Shishu Mandir, Haryana.  He completed his BA in History at Zakir Hussain College of Delhi University and then he completed his MA in Hindi Literature and Sociology from Delhi University. Dr. Vikas Divyakirti had an interest in language translation so he completed his PG degree in English to Hindi translation from Delhi University.  Dr. Vikas Divyakirti also holds an M . Phil, LLB, and a Ph.D. Family Dr. Vikas Divyakirti belongs to an educated family b

"Biography of Rui Hachimura: The young Basketball Prodigy from Japan"

Earn $750 Paypal gift card now INTRODUCTION Rui Hachimura is a professional basketball player from Japan. He currently plays for the Washington Wizards in the National Basketball Association (NBA).Hachimura was selected with the 9th overall pick in the 2019 NBA Draft by the Wizards after playing college basketball at Gonzaga University. He is the first Japanese-born player to be selected in the first round of the NBA Draft. Hachimura is known for his versatility and athleticism, and has quickly established himself as a key contributor for the Wizards. EARLY LIFE  Increase your vertical jump/Dunk like Lebron James Rui Hachimura is a professional basketball player from Japan. He was born on February 8, 1998 in Toyama, Japan. He was raised by his mother and grandparents, and began playing basketball at a young age. Hachimura moved to the United States in 2013 to attend high school at Findlay Prep in Henderson, Nevada, where he played on the school's basketball

Sargam Kaushal Biography: Everything about Mrs World 2022-23

सरगम कौशल ने भारत को 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता कर दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन किया है। मिसेज वर्ल्ड 2022-23 इवेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया था। इस ब्यूटी कांटेस्ट इवेंट में कई बॉलीवुड सितारे शामिल थे।  Table Of Contents सरगम कौशल का प्रारंभिक जीवन सरगम कौशल का जन्म 17 सितंबर 1990 जम्मू में हुआ था। सरगम कौशल के पिताजी का नाम जी एस कौशल है और माताजी का नाम रीमा खजुरिया हैं। सरगम कौशल के छोटे भाई का नाम मंथन कौशल हैं। सरगम कौशल पेशे से शिक्षक और मॉडल हैं। सरगम कौशल  ने अपनी पोस्ट ग्रेजुेएशन इंग्लिश literature में की हैं की शादी वर्ष 2018 में आदि कौशल से हुई थी। आदि कौशल पेशे से भारतीय नौसेना में हैं।  सरगम कौशल का कॅरिअर वर्ष 2022 में, सरगम कौशल ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में भाग लिया।सरगम कौशल को इस प्रतियोगिता में चुने जाने के बाद उन्हें कई एक्सपर्ट के सामने अपनी योग्यता साबित करनी पड़ी। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 51 प्रतियोगीे चुने गए थे। इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन NESCO केंद्र, ग